बैकंुठपुर (कोरिया) 9 सितंबर। कांग्रेस के जिला पदाधिकारी महेश साहू को साहू समाज छत्तीसगढ ने युवा प्रकोष्ठ का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। रायपुर में साहू युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश साहू और राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संदीप साहू जी प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज छत्तीसगढ़ अर्जुन हिरवानी के द्वारा युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ का कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें कोरिया जिला से सामाजिक कार्यकर्ता महेश साहू को युवा प्रकोष्ठ में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। पूरे कोरिया जिला में हर्ष का माहौल है। कोरिया जिला से पहली बार प्रदेश साहू संघ में मिली है।

बैकुंठपुर (कोरिया) 9 सितंबर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा 15 सितंबर 2021 को मनेन्द्रगढ में एसडीएम कार्यालय का घेराव करने कलेक्टर से अनुमति मांगी है। पार्टी जिले में लागू पांचवी अनुसूची का पूर्ण परिपालन करने व कई जनहित के मुद्दों को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव करने जा रही है। जानकारी के अनुसार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरों ने कलेक्टर को पत्र देकर 15 सितंबर को एसडीएम कार्यालय मनेन्द्रगढ के घेराव की अनुमति की मांग की है।