बैकुंठपुर (कोरिया) 9 सितंबर। कांग्रेस के जिला पदाधिकारी महेश साहू को साहू समाज छत्तीसगढ ने युवा प्रकोष्ठ का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। रायपुर में साहू युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश साहू और राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संदीप साहू जी प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज छत्तीसगढ़ अर्जुन हिरवानी के द्वारा युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ का कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें कोरिया जिला से सामाजिक कार्यकर्ता महेश साहू को युवा प्रकोष्ठ में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। पूरे कोरिया जिला में हर्ष का माहौल है। कोरिया जिला से पहली बार प्रदेश साहू संघ में मिली है।
इस संबंध में नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महेश साहू ने कहा है कि समाज के प्रमुख लोग ने जो मेरे ऊपर विश्वास किया है उस विश्वास पर खरा उतरूंगा और सामाजिक रचनात्मक कार्यों को प्राथमिकता दूंगा पूरी निष्ठा और लगन से समाज के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करूंगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश साहू आज से लगभग 20 वर्ष पहले संयुक्त सचिव जिला साहू संघ कोरिया उसके बाद मनेंद्रगढ़ ब्लॉक साहू संघ के अध्यक्ष इसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ में के पद का दायित्व निभा चुके हैं उनके कुशल कार्यकाल को और समाजिक के प्रति निष्ठा और रचनात्मक कार्यो को देखते हुए समाज के बड़े पदाधिकारियों के द्वारा महत्वपूर्ण पद महेश साहू को दिया गया है। जिसमें युवाओं और साहू समाज में हर्ष का माहौल है बधाई देने वालों में युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्यारे लाल साहू कोरिया जिला अध्यक्ष अरुण साहू युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्यम साहू सूरजपुर युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सौरभ साहू युवा प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष मनीष साहू जिला महामंत्री साहू संघ कोरिया संदीप साहू भारी संख्या में समाज के लोग बधाई दिए।