बैकुंठपुर (कोरिया) 9 सितंबर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा 15 सितंबर 2021 को मनेन्द्रगढ में एसडीएम कार्यालय का घेराव करने कलेक्टर से अनुमति मांगी है। पार्टी जिले में लागू पांचवी अनुसूची का पूर्ण परिपालन करने व कई जनहित के मुद्दों को लेकर एसडीएम कार्यालय का घेराव करने जा रही है। जानकारी के अनुसार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरों ने कलेक्टर को पत्र देकर 15 सितंबर को एसडीएम कार्यालय मनेन्द्रगढ के घेराव की अनुमति की मांग की है।
उन्होने बताया कि उक्त दिवस सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक घेराव किया जाएगा जो तहसील कार्यालय के बगल में होगा। उन्होने अपने सौपें पत्र में कई जनहित के मुद्दों की मांग की है। पार्टी द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि अनुसूचित क्षेत्रों में गोठान निर्माण कार्य जो ग्राम पंचायत साल्ही,छिपछिपी,लोहारी में चारागाह आदि जो पैसा कानून की धारा 4 है के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है, जिसे तत्काल निरस्त कर ग्राम सभा को पेसा कानून के अनुसार गोठान बनाने का संपूर्ण अधिकार सौंपा जाए। अनुसूचित क्षेत्रों में पैसा कानून 1996 का पूर्णता परिपालन कराया जाए।
फौती नामांतरण व बंटवारा करने का अधिकार ग्राम पंचायत ग्रामसभा को दिया जाए। तहसील मोहनगढ़ अंतर्गत लगभग सभी पटवारी आवास खाली पड़े है। पटवारी अपने निवास नहीं रह रहे हैं। संबंधित हल्का पटवारियों को शासन द्वारा बने पटवारी आवास में रहने के निर्देश दिया जाए। जिससे लोगों को सुविधा हो सकेगी। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व निरस्त किया जाए। ग्राम पंचायत साल्ही में मनरेगा अंतर्गत रोजगार सहायक द्वारा अनियमितता व फर्जी हाजिरी भरने का मामला सिद्ध हो चुका है। उसके बाद भी उसके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। मामले को लीपापोती कर दोषी को बचाया जा रहा है। इसमें सिद्ध होता है कि भ्रष्टाचार और नियम विरुद्ध कार्य पंचायत के अधिकारियों के संरक्षण में और उनकी मिलीभगत से हो रहा है। रोजगार सहायक को हटाने के लिए दो बार ग्राम सभा से प्रस्ताव भेजा गया है परन्तु उसे दरकिनार करते हुए मामले को दबा दिया गया। रोजगार सहायक को हटाया जाए। छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता की धारा 170 ख पूर्व की भांति यथावत रखा।

लंबित प्रकरणों को तत्काल संज्ञान से लेकर उसका निराकरण किया जाए। विकासखंड मनेन्दगढ़ क्षेत्र में हजारों किसान अपना किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा पैसे का लेनदेन मनेन्द्रगढ जाते हैं जिससे पूरा दिन लग जाता है। उनकी समस्याओं को ध्यान रखते रखते हुए नागपुर में सहकारी बैंक तत्काल खोला जाए। मनेन्द्रगढ विकासखंड में महिला बाल विकास द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों की लिपाई पुताई रंग रोगन कार्य के लिए आबंटित राशि विकासखंड अंतर्गत नागपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत उजियारपुर जामपारा केंद्र हर्रा के पटेल पारा केंद्र, नागपुर से बाजार पारा केंद्र में बिना कार्य के भुगतान निकलवाया गया है। संपूर्ण विकास खंड में लिपाई पुताई रंग रोगन को लेकर आबंटित राशि में जमकर भ्रष्टाचार की शिकायत है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाए। देश में व्याप्त कमरतोड़ महंगाई से हर कोई प्रभावित है इस पर नियंत्रण लाकर आम लोगों की आर्थिक व मानसिक परेशानियों से बचाया जाए। मनेन्द्रगढ़ हसदेव नदी तट स्थित 28 करोड़ वर्ष पुराना ऐतिहासिक गोंडवाना मैरिन फासिल्स पार्क के नाम से विलुप्त गोंडवाना शब्द को पुनः जोड़ा जाए।